Yogi Adityanath Govt में भगवा हुआ Lucknow का Haj House |वनइंडिया हिंदी

2018-01-05 29

Exterior walls of Haj House in Lucknow painted saffron.The green-and-white exterior wall of the Haj House in the UP capital has turned, with many Opposition parties and Muslims objecting to the move, and accusing the government of a deliberate provocation in raising religious sentiments. Since assuming power in March last year as CM Yogi Adityanath has pursued his "saffron" agenda, quite literally. Watch this video for more details.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भगवा रंग से कितना लगाव है ये तो सभी जानते है लेकिन उनका यह लगाव हज़ हाउस पर भी दिखेगा शायद ही किसी ने सोचा होगा। जी हां, अब उत्तर प्रदेश हज हाउस समिति की दीवारों को भगवा किया जा रहा है। हजरतगंज में विधानसभा के सामने स्थिति हज हाउस समिति में तीन दिनों से पेंटिंग का काम जारी है। अभी तक अंदर की दीवारों को रंगा जा रहा था लेकिन शुक्रवार को बाहरी दीवारों को भगवा रंग से रंगा गया है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |